नई दिल्ली, फरवरी 22 -- राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी के बारे में तो सब जानते हैं। दोनों ने 1973 में शादी की थी, हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। दोनों ने हालांकि ना कभी तलाक लिया और ना ही साथ आए। राजेश खन्ना का नाम अनीता अडवाणी के साथ भी जुड़ा है। अब अनीता ने राजेश खन्ना को लेकर कुछ शॉकिंग बातें बताई कि कैसे निधन से पहले उन्हें कितनी दिक्कतें होती थीं। वह रोते रहते थे।मौत को बुलाया अवंती फिल्मस को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा कि निधन से पहले राजेश खन्ना फिजिकली और इमोशनली पिघल रहे थे। वह बोलीं, वह 1 साल में पिघल गए थे। मैं उन्हें वैसा नहीं देख पा रही थी। वह पूरे दिन रोते। अनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें अपना अंत नजर आ गया था? तो वह बोलीं, उन्होंने खुद बुलाया, उन्होंने मैनिफेस्ट किया था इसका।राजेश मारते थे उन्होंने...