मुंगेर, मई 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2025-2027) गुरुवार संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया। चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। कुल 118 अधिवक्ता मतदाताओं में से 109 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद शाम 5. 30 बजे से मतगणना शुरू हुई। अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष एवं अनिल कुमार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। घोषित परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह को 82 तो विपक्षी धीरेंद्र कुमार राजहंस को 27 मत प्राप्त हुआ। महासचिव पद के लिए अधिवक्ता अनिल कुमार को 74 जबकि विपक्षी विरेंद्र कुमार कुशवाहा को 35 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता भोला प्रसाद सिंह को 88,मत...