सहरसा, सितम्बर 1 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित प्राचीन शिव मंदिर बाबा राज राजेश्वर शिव मंदिर शाहीडीह बड़गांव पट्टी में पहली बार बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग द्वारा श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर जिला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने बताया कि सोमवार संध्या 4 बजे से इंडियन आइडल प्रतिभागी कलाकार सौम्या मिश्रा की टीम का श्रावणी महोत्सव में प्रस्तुति दी जाएगी। पहली बार आयोजित की जा रही श्रावणी महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोना सिंह ने बताया कि श्रावणी महोत्सव की शुरुआत को लेकर खुश हों स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 156 फीट का कांवड़ गंगाजल भरकर बाबा राज राजेश्वर को जलार्पण किया जाएगा। श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन डी आई जी मनोज कुमार एवं जिला पदाधिक...