बेगुसराय, नवम्बर 8 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। मटिहानी मध्य विद्यालय के सभागार में शनिवार को समारोह पूर्वक राजेश्वर प्रसाद सिन्हा स्मृति छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी राजेश ने की। वही मंच संचालन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत ने किया। पूर्व प्राचार्य श्रीराम राय ने कहा कि केएल प्लस टू विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद सिन्हा की स्मृति में उनके पुत्र चितरंजन प्रसाद सिन्हा के द्वारा मटिहानी गांव के चार विद्यालयों के वर्ग एक से बारहवीं तक के बच्चों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जा रही है। इनमें केएल प्लस टू विद्यालय मटिहानी, डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय मटिहानी व प्राथमिक विद्यालय मटिहानी परिषद शामिल है। टॉप 3 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति ...