सुपौल, जून 18 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी एवं उनके पति व पूर्व सैनिक सुबेदार प्रभू कुमार प्रेम ने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया है। मुखिया के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने सबों को सदस्यता दिलाई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डा. अजय कुमार आनंद की अध्यक्षता एवं संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई वरष्ठि नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सांसद एवं अन्य नेताओं ने मुखिया दंपति सहित पार्टी में सामिल होने वाले लोगों का माला, टोपी, पट्टा व शॉल से स्वागत किया और शुभकामनायें दी। इससे पूर्व सांसद सहित सभी अतिथियों का मुखिया दंपति के द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। मौके पर सांसद द...