सीतामढ़ी, फरवरी 27 -- सीतामढ़ी। जिला पुलिस को हत्या सहित विभिन्न कांडो के शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। साथ ही उसके निशानदेही पर तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हथियार बरामद होने की भी बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस अभी हथियार बरामद के संबंध में पुष्टि नहीं कर रही है। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ एक रामकृष्णा ने शातिर राजेश पासवान व कन्हैया ठाकुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस दौरान तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। ज्ञात हो कि अभी हाल में कचौर के चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या में पुलिस को दोनों शातिर की तलाश थी। दोनों से पूछताछ कर रही है। वर्ष 2024 में एक बार फिर सुर्खियों में आया राजेश और कन्हाई: 20 नवंबर 2024 को मुन्ना मिश्रा की हत...