मोतिहारी, अगस्त 31 -- तेतरिया । राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहावृत पंचायत के वार्ड नंबर 15 मधुआहावृत गांव निवासी गंगा राम भगत के पुत्र संतोष कुमार (30) को शनिवार की सुबह करीब चार बजे सोयावस्था में विषैला सर्प बिछावन पर चढ़ कर डंस लिया। इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मृतक को एक दो साल का पुत्र है। मौत की खबर मिलते ही पत्नी सोनी देवी सहित परिवार में चीख-पुकार मच गया। मृतक संतोष कुमार टेंपो चला कर परिवार का भरन पोषण करता था। अब उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। पत्नी सोनी देवी रोते बिलखते कह रही थी कि अब हमनी के गुजार क ईसे होई हे भगवान। यह कह कर वह रोने लगती है। जिससे वहां लोगों के आंसू निकल पड़े। सांप के डंसने से युवक की मौत : बंजरिया। चैलाहा गुमटी के समीप एक युवक की मौत सांप के डंसनेे से हो गई है। मृत ल...