जहानाबाद, नवम्बर 30 -- आधी रात को पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और आग लगने की दी सूचना आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कुर्था, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर गांव में एक किराना दुकानदार की दुकान में आग लगने से लगभग 27 लाख रुपए मूल्य का समान और नगदी जलकर राख हो गया। इस संबंध में दुकानदार बैजनाथ साव के द्वारा मानिकपुर थाना में एक सन्हा दर्ज करवाया गया है। अपने लिखित सन्हा में उल्लेख किया है कि शनिवार की रात दुकान बंद करने के पश्चात मै मकान के उपरे वाले हिस्से में चला गया था। आधी रात को पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और आग लगने की सूचना दी। देखा कि मेरे दुकान में ही आग लगी है। आग बुझाने का भरसक प्रयत्न किया। पुरे गांव में आवाज लगायी। ग्रामीण दौड़े और जमा हुए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की लाख कोशिश के वावजूद आग की ल...