मोतिहारी, फरवरी 16 -- तेतरिया,निसं।कला, संस्कृति और युवा विभाग बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वसंत पंचमी महोत्सव- 2025 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्र-छात्राओं ने कई पुरस्कार जीते। समारोह का आयोजन महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में हुआ। जिसमें रंगोली, भाषण, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, वाद- विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के तरफ से विज्ञान मॉडल में कचरे से बिजली पैदा करने को द्वितीय स्थान, रंगोली में भी द्वितीय स्थान, भाषण में तृतीय स्थान और नृत्य में सांत्वना पुरस्कार मिला। विज्ञान दिवस 28 फरवरी को राज्य स्तर पर पटना जाने के लिए चयनित हुआ है। आग से बचने और विद्युत के विभिन्न श्रोत पर विज्ञान मॉडल बनाया था ।जिसमें अमृत राज, अभिनव कुमार, प्रिंस कुमार , सत्यम कुमार , अंकिता कुम...