लखनऊ, अगस्त 7 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को पारा इकाई गठित की। इसमें राजेन्द्र कुमार शुक्ला अध्यक्ष, मनीष अवस्थी वरिष्ठ महामंत्री मनोनीत हुए। महामंत्री अमित राजपूत, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अयोध्या प्रसाद, पीयूष गुप्ता, रश्मि गुप्ता को चुना गया। महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि पूरी कमेटी का जल्दी विस्तार करके 18 अगस्त को पारा परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल होंगे। इस मौके पर आकाश गौतम, अनुज गौतम, शुभम मौर्य, नीरज गुप्ता, अजय सिंह, संजीव गंगवार, गौरव गुप्ता, अंबे कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, सचिन गोस्वामी, वीरेंद्र गोयल सहित कई व्यापारी शामिल थे।

हिंदी हिन्द...