जमशेदपुर, अगस्त 2 -- राजेन्द्र विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों ने अभिभावकों एवं शिक्षकों के सहयोग से विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक विषयों पर माडल एवं चित्रात्मक शैली में आकर्षक चार्ट की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसआईआर एनएमएल जमशेदपुर के एमटीई डिविजन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ मैनक घोष थे। उन्होंने बच्चों के योगदान की प्रशंसा करते उन्हें भावी भविष्य में लगन और निष्ठापूर्वक कार्यरत के लिए भी उत्साहित किया। प्रदर्शनी में आए अभिभावकों ने बच्चों के कार्य को सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता तिवारी, उपप्रधानाचार्या किरण सिन्हा जूनियर इंचार्ज डी. वाणी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...