छपरा, जून 28 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय में आगामी एक जुलाई को दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नवनामांकित विद्यार्थी एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकित विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिसा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किए नई दिल्ली के प्रो (डॉ) वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्यअ तिथि होंगे। इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सूचना जारी कर सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मियों को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश जारी किया गया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को इस दिन से वर्...