पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम से जुड़ा हुआ शहर के पुराने पार्क राजेन्द्र बाल उद्यान में प्रवेश द्वार से प्रवेश करना दुश्वार हो जाने से लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है। राजेन्द्र बाल उद्यान के मुहाने मुख्य गेट पर बर्गर,मोमो,चाट, आइसक्रीम अन्य समान लेकर ठेला लगाने से लोगों को मुख्य गेट से प्रवेश करने में काफी परेशानी होती है। राजेन्द्र बाल उद्यान के सामने चौपाटी लगने से लोगों को गेट तक आने में परेशानी होती है। चौपाटी लगाने के लिए वेंडिग जोन भी बना है। लेकिन वेंडिग जोन में चौपाटी दुकान नहीं लग रही है। कारण राजेन्द्र बाल उद्यान में लोगों की आवाजाही कम होने से राजस्व पर असर पड़ता है। शहर के पुराने पार्क होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं होने से लोग निराश हैं। परिवार ...