अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार को देशरत्न प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर जिले के मध्याह्न भोजन योजना ( पीएम पोषण योजना) से आच्छादित 1665 विद्यालयों में बच्चों के बीच स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन परोसा गया। सुस्वादू व्यंजन खाकर बच्चे काफी खुश दिखे। एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया व डीसी सरोज कुमार तिवारी ने बताया कि बताया कि विद्यालय में विशेष पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन प्रदान करने के लिए समुदाय के सदस्यों, सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के साथ 100 दिनों के कार्यक्रम में कम से कम एक दिन तिथि भोजन का आयोजन किया जाना है। तिथि भोजन का आयोजन विद्यालयों में किसी विशेष अवसर यथा - राज्य स्थापना दिवस,राष्ट्रीय नायकों के जन्म दिन,विशेष रूप से छात्र/शिक्षक के जन्म दिन, त्योहारों एवं अन्य महत्वपूर्ण तिथिय...