जौनपुर, जून 23 -- जौनपुर, संवाददाता । अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन (शताब्दी समारोह) कृषि भवन सभागार शुक्रवार की शाम को आयोजित किया गया। इसमें राजेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्ष तथा सकल नारायण पटेल मंत्री निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार सिंह एवं प्रदेश महामंत्री फहीम अख्तर तथा विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सिंह रहे। अधिवेशन में राजेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार यादव संगठन मंत्री तथा डॉ.अनिल कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा कृषि प्रसार डॉ.रमेश चंद्र यादव तथा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ प्रदेश महामंत्री फहीम अख्तर ने दिलायी। इस मौके पर उपनिदेशक...