बेगुसराय, अगस्त 10 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बेगूसराय में बड़े पैमाने पर स्मैक की खरीद-बिक्री का लगातार खुलासा हो रहा है। शनिवार को चकिया थाना क्षेत्र में राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप से गुप्त सूचना पर चकिया थाना, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल ने पांच तस्करों को 591 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा जिनमें एक नाबालिग भी है। एसपी मनीष ने बताया कि शनिवार को चकिया थाना को सूचना मिली थी कि राजेन्द्र पुल स्टेशन के नजदीक कुछ तस्कर स्मैक की खरीद-बिक्री करने वाला है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बरौनी बीडीओ के साथ चकिया थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई तथा चीता बल के जवान मौके पर पहुंच गए। वहां राजेन्द्र पुल स्टेशन के नजदीक तीन युवक एक बाइक पर बैठे थे एवं दो युवक वहीं खड़े थे। पुलिस को देखते ही सभी बाइक छोड़कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभ...