लखनऊ, जून 18 -- राजेंद्र नगर भारती भवन के आसपास गुरुवार को बिजली के खंभों से इंटरनेट व बिजली के तारों का मकड़जाल हटाया जाएगा। लेसा ने बुधवार को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कंपनियों को नोटिस भेजकर केबल हटाने को कहा है। अन्यथा लेसा सभी इंटरनेट केबल काट देगा। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि एलटी पोल पर केबल के मकड़जाल के कारण आए दिन एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) में आग लग जाती है। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। साथ ही बिजली कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि एयरटेल प्रा.लि. और जियो फाइबर प्रा.लि. कंपनी से अपील की है कि वह गुरुवार तक इंटरनेट केबल को व्यवस्थित कर दें। अन्यथा यह तार काटकर अलग कर दिए जाएगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...