छपरा, जुलाई 17 -- प्रो. एन.पी. वर्मा और प्रो. संजय कुमार को किया सम्मानित, शिक्षा क्षेत्र में निष्ठा का प्रतीक बना चयन छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेन्द्र कॉलेज में समारोह अयोजित कर कॉलेज के दो वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रो. नागेन्द्र प्रसाद वर्मा और प्रो. संजय कुमार को प्राचार्य पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वर्तमान प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पाण्डेय ने की। इस अवसर पर दोनों प्राध्यापकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रो. एन.पी. वर्मा को मगध महिला कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय और प्रो. संजय कुमार को एस.के.आर. कॉलेज, वरबीघा में प्राचार्य पद के लिए नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार, प्रो. पूनम, प्रो. आलोक कुमार वर्मा, डॉ. राजीव मिश्रा सहित कई शिक्षकों...