छपरा, दिसम्बर 2 -- फोटो 23: विजेता प्रतिभागियों के साथ प्राचार्य प्रो के पी श्रीवास्तव और अन्य शिक्षक छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतरमहाविद्यालय महिला एवं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को राजपूत स्कूल के इंडोर स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.पी. श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों को मजबूती देने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रतियोगिता में कुल 7 अंगीभूत महाविद्यालयों तथा मथुरा सिंह और सोलंकी बी.एड. महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक प्रो. राजेश नायक भी उपस्थित रहे। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतियोगिता के संचालन में सक्र...