संभल, अप्रैल 17 -- डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी संभल का शपथ ग्रहण समारोह और ईद मिलन समारोह संयुक्त रूप से बुधवार को नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें तहसील और मुंसिफ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। शपथ ग्रहण समारोह में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद इस्लाम एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। शपथ ग्रहण के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैनी और सचिव खलीक अहमद को मुहम्मद इस्लाम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए संदीप भारद्वाज, उपाध्यक्ष के लिए सुहैल रजा जैदी और अय्यूब खां ने संयुक्त सचिव के लिए बकार हैदर, मोहम्मद फहीम अली खां, नईम खां ने कोषाध्यक्ष पद के लिए मुहम्मद साजिद हुसैन को रामपाल...