बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। तिलक का सामान देकर मरांची से पिकअप की छत पर सवार होकर लौट रहे दो युवक मंगलवार की रात सिमरिया हाइटगेज से टकरा गये। इससे दोनों जख्मी होकर डाला में गिर गये। इस दौरान चालक को या तो पता नहीं चला या डर से पिकअप लेकर सीधे मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव आ पहुंचा। उसके बाद दोनों युवकों की खोज हुई तो पिकअप के डाला में एक मृत पाया गया तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद बेहोश पाया गया। मृतक तरैया गांव निवासी मो. मोइन का 20 वर्षीय पुत्र मो. शाकिर था। जबकि जख्मी तरैया गांव की मो. मिराज का 21 वर्षीय पुत्र मो. अमन है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया। बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन...