धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सावन मास की पहली सोमवारी पर राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती होगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में पांच से सात हजार लोग भाग लेंगे। इसको लेकर शहर के ट्रैफिक में आंशिक बदलाव किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत तो शाम के चार बजे से होगी, लेकिन सिटी सेंटर से लेकर पूजा टॉकिज तक दोपहर दो बजे से ही ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ के अनुरूप व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। आमलोगों को सिटी सेंटर से पूजा टॉकिज की ओर जाने के लिए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड, डीआरएम चौक का रास्ता दिया गया है। वहीं वापसी में भी इसी रूट का इस्तेमाल करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को निरीक्षण भवन तक जाने की अनुमति होगी। निरीक्षण भवन कैंपस में ही पार...