छपरा, अक्टूबर 13 -- हिन्दुस्तान असर छपरा, एक संवाददाता। नगर प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर राजेंद्र सरोवर पोखर की सफाई मजदूर लगाकर सोमवार से शुरू कर दी है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान की खबर का बड़ा असर हुआ है। गंदगी से पटा राजेंद्र सरोवर, सफाई नहीं हुई शुरू से संबंधित खबर 11 अक्टूबर को पड़ताल कर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और सोमवार से मजदूर लगाकर राजेंद्र सरोवर पोखर की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी। मालूम हो कि शहर में 30 चिन्हित घाट है लेकिन सभी घाटों की स्थिति काफी खराब है। पोखर व घाटों की सफाई नहीं कराये जाने को लेकर श्रद्धालु काफी चिंतित व परेशान थे। मालूम हो कि शहर के 30 प्रतिशत लोग इस पोखर पर छठ पूजा करने के लिए आते हैं लेकिन पोखर के चारों तरफ कचरे का अंबार, जंगल झाडियां उपज गई हैं। इतना ही नहीं इस ...