घाटशिला, अप्रैल 22 -- गालूडीह । घुटिया स्थित राजेन्द विद्यालय , के प्रांगण में 'विश्व पृथ्वी दिवस ' का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर राजेंद्र विद्यालय, घुटिया, की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं छात्र-छात्राओं को पेड़ पृथ्वी एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाते हुए जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने ग्रह की रक्षा के लिए एक संकल्प लेने का अवसर देता है ।पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध, स्लोगन एवं चित्रांकन के माध्यम से पृथ्वी का इतिहास एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...