घाटशिला, अप्रैल 30 -- गालूडीह। बुधवार को आईसीएसई के दसवीं परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के सभी 19 छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है ।19 में से पाँच बच्चे 80% से ऊपर स्कोर किए है वहीं 15 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन स्कोर किया है ।वीरमन्यू भारती 88.8% आकाश कुमार 86.6% नीलाद्री महतो 86.4% अनु कुमारी 85.2% दिव्यांका कुमारी 80.6% अंक प्राप्त कर "जहाँ चाह वहाँ राह " वाली कहावत को चरितार्थ किया है ।इस अवसर पर राजेंद्र विद्यालय,घुटिया की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि इरादे नेक हो तो सफलता की बुलंदियों को छूने में परिस्थितियाँ बाधा नहीं बन सकती ।राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या ने कहा...