पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेन्द्र बाल उद्यान में बोटिंग शुरू हो गई है। सात साल बाद फिर से बोटिंग की सुविधा शुरू होने से लोगों ने खुशी का इजहार किया है। शहर के सबसे पुराने पार्क की रौनक बढ़ाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी वन कर्मियों के सहयोग से लगातार प्रयासरत थे। राजेन्द्र बाल उद्यान पार्क में बोटिंग शुरू होने से पार्क में रौनक बढ़ने लगी है। इसके लिए वन विभाग की ओर से पोखर की मरम्मत के साथ बोट की खरीद की गयी। टू सीटर और फोर सीटर बोट की खरीद की गयी है। बोटिंग करने वालों के लिए लाइफ जैकेट भी है। पोखर में जलस्तर को मेंटेन करने के लिए प्लास्टिक और तिरपाल बिछाकर पानी भरा गया। बोटिंग की सुविधा में कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए एक-एक बिंदुओं का बारीकी से मुआयना किया गया। सब कुछ ठीक रहने पर आमलोगों के लिए बोटिंग की सुवि...