पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेन्द्र बाल उद्यान परिसर के तालाब में बोटिंग सात वर्षों के बाद फिर से शुरू होने वाली है। वन विभाग ने राजेंद्र बाल उद्यान परिसर में स्थित छोटे से तालाब को संवारकर फिर से बोटिंग की योजना बनाई है। राजेन्द्र बाल उद्यान शहर का सबसे पुराना पार्क है। पहले यहां बोटिंग होती थी मगर बाद में यह बंद हो गयी। वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि उद्यान में स्थित सरोवर में बोटिंग की योजना है। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। बोट समेत कई अन्य साजोसामान की खरीददारी कर ली गयी है। तालाब को संवारने का काम जल रहा है। इसे दुरुस्त करने के बाद यहां बोटिंग शुरू होगी। बता दें कि राजेन्द्र बाल उद्यान को लगातार सुंदर बनाने का काम वन विभाग की ओर से किया जा रहा है। पार्क में रंग रोगन के अलावा साफ-सफाई समेत नये प...