छपरा, दिसम्बर 3 -- राजेंद्र प्रसाद सरलता, निष्ठा और नैतिकता की जीवंत मिसाल थे: कुलपति राजेंद्र कॉलेज में 141वीं जयंती समारोह व गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बुधवार को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, पूर्व छात्रों और गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पाण्डेय ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज के लिए यह गौरव की बात है कि यह संस्थान महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम ...