बोकारो, मई 20 -- कथारा। आगामी 24 मई को इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार एवं झारखंड में पूर्व मंत्री रहे स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में पांचवीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। बेरमो के कथारा स्थित स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 10.30 से प्रारंभ होगा। श्रद्धांजलि सभा के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कथारा में मरीजों के बीच फल वितरण किया जायेगा। कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ एवं आरसीएमयू के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। यह जानकारी मजदूर नेता अजय सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...