पटना, दिसम्बर 2 -- भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद के जीवन से हमें निरंतर गतिशील रहने की प्रेरणा मिलती है। उद्घाटन करते हुए सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद अद्भुत मेधा के महापुरुष थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संस्थापकों में से प्रमुख तथा अध्यक्ष होने के साथ-साथ हिन्दी-प्रचारक भी थे। उन्होंने दक्षिण भारत में भी हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया। मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कवि आरपी घा...