छपरा, जुलाई 17 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर में शिशुपार्क से बेहतर राजेन्द्र पार्क की व्यवस्थाएं हैं लेकिन व्यायाम के सीमित संसाधन की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। बच्चे राजेंद्र पार्क में लगे झूले का खूब आनंद उठा रहे हैं। यह पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस पार्क में महिला व पुरुषों के लिए व्यायाम करने के लिए दर्जनों उपकरण लगाए गए हैं। इस पार्क में शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है जबकि शिशु पार्क में ऐसी सुविधा नहीं है। इस पार्क में शांति के प्रतीक गौतम बुद्ध व तितली की तस्वीर आर्कषण का केन्द्र बिन्दु बना है। बच्चों को पार्क में जगह जगह रखी गयी तस्वीर भी खूब भा रही है। इस पार्क को जिस तरह सुसज्जित बनाया गया है। उस तरह शहर में कोई दूसरा पार्क नहीं है।जिला स्कूल के कैंपस में बने इस पार्क म...