नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बातया कि ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार स्थित इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर कोचिंग संस्थान है। एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से चौथी मंजिल पर आग लगने के बाद लपटें पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दोपहर करीब 12:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है। इस दौरान पहुंची पुलिस ने आसपास की इमारत को ...