लखनऊ, सितम्बर 24 -- राजेंद्र नगर वार्ड में मंगलवार को एक बनी हुई सड़क को दोबारा खोदने पर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, जिस सीसी रोड को हाल ही में पैच वर्क कर करीब एक लाख रुपये की लागत से दुरुस्त किया जाना था, उसे यूपीएसआईसी-2 नामक संस्था के ठेकेदार ने खोद डाला। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा पार्षद राजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉ. आशीष टंडन के घर के पीछे वाली गली की सड़क ज्यादातर ठीक है, केवल कुछ गड्ढों की मरम्मत का टेंडर पार्षद कोटे से 18 सितंबर को हो चुका था। बावजूद इसके ठेकेदार ने सड़क तोड़नी शुरू कर दी। पार्षद के अनुसार, यहां सोमवार शाम को ही सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का शिलापट और बैनर लगाया गया था। पार्षद ने आरोप लगाया कि बिना नगर निगम की अनुमति लिए कार्यदायी संस्था सड़क को दोबारा बना रही थी, जिससे सरकारी...