लखनऊ, अक्टूबर 9 -- राजेंद्र नगर के जेई पर एक उपभोक्ता ने घर में जबरन घुसकर धमकाने और 40 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता ने इसकी लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता से की है। हालांकि जेई ने आरोपों को गलत बताया। यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज निवासी आशीष राठौर ने अधिशासी अभियंता को दी गई शिकायत में बताया है कि दो हफ्ते पहले जेई बिजली चेकिंग के बहाने बिना अनुमति उनके घर में घुस गए। उन्होंने उनके घर में बिजली का आरोप लगाते हुए एफआईआर की धमकी देते हुए 40 हजार रुपए वसूल लिए। पीड़ित ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत यूपीपीसीएल के एक्स एकाउंट पर भी शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...