छपरा, सितम्बर 10 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेंद्र कॉलेज में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सेहत केंद्र की ओर से मंगलवार को स्नेह एआई विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के प्रयोग और डिजिटल माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल करने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में पीएफआई से सौभिक बंदोपाध्याय और दीपिका बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। दोनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में एआई के उपयोग, सुरक्षा, लाभ व चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही छात्रों को मोबाइल पर स्नेह एआई का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया और उनसे फीडबैक लिया गया। इस अवसर पर डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों व कर्मचारियों को नई तकनीकों को समझने व अपनाने का अवसर देते हैं। कार्यश...