छपरा, अक्टूबर 8 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजेंद्र कॉलेज में मतदाता जागरूकता संबंधी ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय के दिशा-निर्देशन एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. बेठियार सिंह साहू और डॉ. नीतू सिंह के संयोजन में हुआ। महाविद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण यह कार्यक्रम आभासी पटल पर संपन्न हुआ। इसमें प्राचार्य डॉ. पांडेय, प्रो. अशोक कुमार सिन्हा, प्रो. विधान चंद्र भारती, प्रो. पूनम, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. इक़बाल इमाम, सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू सिंह ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को अनिवार्य बताया। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम ...