छपरा, नवम्बर 12 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।राजेंद्र महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और करियर मार्गदर्शन को लेकर मंगलवार को परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन ही सफल जीवन की आधारशिला है, और ऐसे केंद्र विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देंगे।कार्यक्रम का आयोजन मनोविज्ञान व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मनोविज्ञान विभाग में हुआ। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र विद्यार्थियों के तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, करियर परामर्श और व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप...