कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में बुधवार को दिन के 2:30 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम मुख्य रूप से शामिल होंगे एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान भी मौजूद रहेंगे। इसी को लेकर मंगलवार को राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में होने वाले महत्वपूर्ण बैठक की सफलता पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार ज...