गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। बारिश के कारण सड़कों हुए जलभराव के कारण राजेंद्रा पार्क में विष्णु गार्डन कॉलोनी के सामने जगह-जगह सड़क और सीवर के चैंबर धंस गए हैं। इसको लेकर लगातार निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। बता दें कि दौलताबाद फ्लाईओवर से लेकर बाबा संत प्रकाशपुरी मंदिर तक पूरी दो किलोमीटर लंबी सड़क बदहाल है। निगम ने बीते माह प्रकाशपुरी चौक से विष्णु गार्डन तक सीवर लाइन डालने के लिए सड़का को तोड़ा था, लेकिन ठेकेदार सीवर लाइन डालकर सड़क की मरम्मत नहीं की। ठेकेदार ने सीवर लाइन डालकर उस पर मिट्टी डालकर अधर में छोड़ दी। शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण यहां सड़क पर जलभराव हो गया। इस कारण जहां से सीवर लाइन डाली गई थी वहां से सड़क नीचे धंस गई। इसमें अब हर रोज सुबह-शाम वाहन चालक फं...