गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क क्षेत्र की छह से अधिक कॉलोनियों की गलियां बीते एक माह से लगातार सीवर के पानी में डूबी हुई है। लगातार शिकायतों के बाद भी यहां निगम के हर दावे फेल होते जा रहे हैं। निगम अधिकारियों की लंबी चौड़ी इंजीनियरों की फौज की कार्यप्रणाली पर अब सवालिया निशान लग रहे हैं। एक दिन पहले ही लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मेयर, विधायक और निगम आयुक्त अपनी टीम के साथ राजेंद्रा पार्क में पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद भी हालात जस के तस हैं। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर है, लेकिन निगम अधिकारियों की बैठकें ही खत्म नहीं हो रही है। बता दें कि राजेंद्रा पार्क के रतन विहार, विष्णु गार्डन स्वरूप गार्डन, जय विहार समेत छह से अधिक कॉलोनियां बीते एक माह से पूरी तरह से सीवर के पानी में डूबी हुई है। लगातार शिकायतों के बाद ...