मुरादाबाद, मई 14 -- मुरादाबाद। राजेंद्रा एकेडमी भीकनपुर कांठ रोड के छात्र-छात्राओं ने दलपतपुर स्थित पराग दुग्ध प्लांट का भ्रमण किया। विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार सैनी तथा ममता अग्रवाल की अगुआई में कक्षा 9 से कक्षा 11 के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने बारीकी से जाना कि किस प्रकार मशीनों द्वारा दूध से तरह तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं। प्लांट में एक्सपर्ट ने मशीनों की जानकारी भी दी। इस दौरान बच्चों ने कई सवाल भी पूछे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता रानी ने बताया कि विद्यालय से प्रति वर्ष इस तरह के भ्रमण आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चों में विभिन्न प्रकार के उद्योगों, फैक्ट्रियों आदि की कार्य प्रणाली की समझ में वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...