बरेली, अक्टूबर 16 -- बरेली। शॉर्ट सर्किट के चलते सर्राफा की दुकान में आग लगने से वहां का फर्नीचर और उसमें जेवरात आदि जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राजेंद्रनगर स्थित शिव शक्ति ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार सुबह करीब चार बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह दुकान ब्रह्म वर्मा की है, जो दुकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में हल्की आग लगी। धुआं निकलने का आभास होने पर पूरा परिवार तत्काल बाहर आ गया और नीचे पहुंचकर शटर खोला। शटर खुलते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तत्काल 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में प्रेमनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक आसपा...