रुडकी, नवम्बर 19 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र राजेंद्रनगर स्थित बंद एक घर में चोरी हो गई है। विजेंद्र त्यागी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के माध्यम से उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक सप्ताह पहले परिवार के साथ शादी समारोह में कहीं गए हुए थे। बुधवार को वापस आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा मिला। कमरे के आलमारी का सामान भी इधर उधर बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर से चांदी के सिक्के, सोने के जेवरात समेत 35 हजार रुपये नगद चोरी हुए हैं। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...