प्रयागराज, जून 7 -- नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के प्रयागराज लोको शाखा का त्रिवर्षीय चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक राम सिंह तथा चुनाव अधिकारी सईद अहमद की निगरानी में संपन्न हुआ। जिसमें राजू कुमार यादव अध्यक्ष तथा ओपी कुशवाहा शाखा मंत्री चुने गए। कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नंद कुमार और पदाधिकारियों में रेनू देवी यादव, बृजेश कुशवाहा, अंसार अहमद, रुद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद सलमान, अजीत कुमार यादव, नागेंद्र कुशवाहा, श्रीधर शुक्ला, आलोक कुमार और महादेव पाठक को चुना गया। शाखा सचिव ने एलपीपी और एएलपी का हो रहे ट्रांसफर को रोकवाने की बात कही तो शाखा अध्यक्ष ने कहा कि क्रू लाबी प्रयागराज को बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के संस्थापक महामंत्री आरडी यादव ने यूनियन के संघर्ष भरी इतिहास को बताया औ...