देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना में भूजा बेचने वाले राजू पाल हत्या कांड के पर्दाफाश को पांच दिन बाद भी एसओजी खाली हाथ है। कभी बिहार के शराब तस्करों की तरफ रुख कर पुलिस जांच कर रही है तो कभी अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। शनिवार को भी एसओजी व सर्विलांस टीम मेहरौना में ही दिन भर जमी रही। कुछ मोबाइल नंबर पुलिस को संदिग्ध मिले हैं, जिसके जरिये कड़ी से कड़ी जोड़ पुलिस घटना की तह में पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव के रहने वाले राजू पाल मेहरौना में स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान के पास भूजा बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करने का कार्य करते थे। 2 सितंबर की देर रात दुकान बंद कर घर लौटते समय धारदार हथियार ...