गुमला, दिसम्बर 14 -- कामडारा। प्रखंड के चंदाटोली बाजारटांड़ में रविवार को छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया।जिसमें राजू नाग को प्रखंड अध्यक्ष, संजय नाग को सचिव, गोवर्धन साहू को कोषाध्यक्ष,अरविंद नाग को युवा अध्यक्ष और राहुल ओहदार को युवा सचिव चुना गया।बैठक में रोहित ओहदार, बालमोहन ओहदार, अरविंद ओहदार, गोवर्धन साहू, भुनेश्वर साहू, अभिषेक साहू, राजू नाग, मिथुन कुमार नाग, अमर नाग, मुकेश ओहदार, बीरबल ओहदार, सुधीर नाग, सुजीत ओहदार, प्रदीप ओहदार, संजय नाग सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...