पाकुड़, अगस्त 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुरती ने शहर के राज प्लस टू विद्यालय में नए प्रधानाध्यापक के रूप में राजू नन्दन साहा को पदस्थापित किया है। कार्यों में गतिशीलता लाने के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित करते हुए नए जिम्मेवारी की शुभकामनाएं दीं हैं। पूर्व प्रिंसीपल आशुतोष कुमार ने भी बधाई देते हुए सहयोग देने की बात कही है। स्कूल के सभी शिक्षकों के बीच विधिवत प्रभार आदान-प्रदान किया गया। नए प्रभार से नई कार्यशैली और नई उम्मीद की चर्चा जरूर हो रही है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल विकास और अनुशासन पर बल दिया है। विद्यालय के प्रति अपनी कार्यनिष्ठा और समर्पण के लिए शिक्षकों से आह्वान किया और विद्यालय को जिले का नम्बर वन बनाने के लिए प्रयासरत होने की बात कही। ज्ञात हो कि राजू नन्दन साहा को प...