इटावा औरैया, नवम्बर 7 -- इटावा, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महेवा ब्लॉक का अधिवेशन कराया गया इसके साथ ही ब्लॉक इकाई का चुनाव भी कराया गया। इस चुनाव में राजू तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष और प्रेम कुमार आनंद को ब्लॉक मंत्री चुना गया। इसके साथ ही अतुल कुमार त्रिपाठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र बहादुर सिंह को कोषाध्यक्ष , नीरज सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया है। निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार यादव और निर्वाचन पर्यवेक्षक विमल शुक्ला ने चुनाव की प्रक्रिया कराई। इस मौके पर महासंघ के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि महासंघ शिक्षा के हित में, शिक्षकों के हित में लगातार कार्य कर रहा है और शिक्षा की उन्नयन के लिए प्रयत्नशील है। संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देश दीपक तिवारी ने कहा कि संगठन की कार्यशैली अन्य संगठनों से भिन्न है । अन्य संग...