बिजनौर, अप्रैल 21 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने पत्नी सहित राजू की झोपड़ी में पहुंचकर उसको सांत्वना दी। उन्होंने उसके पिता की आरिष्टी के बाद राजू का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला कराने और उसका पूरा ध्यान रखने की बात कही। कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी राजू तंगदस्ती के साथ अपने पिता के साथ घर के नाम पर टूटे छप्पर पर पड़ी पन्नी वाले घर में रहता था। तीन दिन पूर्व बीमारी के चलते 13 वर्षीय राजू के पिता परवीन सिंह की मृत्यु हो जाने पर राजू अनाथ हो गया है। अब उसके परिवार में कोई नहीं बचा है। मोहल्ले वालों ने आपस में चंदा एकत्र कर परवीन सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया था पर अब अनाथ हुए राजू का भविष्य एक सवाल बनकर खड़ा है। रविवार को भाकियू अराजनैतिक युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह सपत्नी...