अमरोहा, जुलाई 23 -- हसनपुर। बुधवार को दिन निकलते ही गंगा में डूबे मजदूर की तलाश फिर शुरू कर दी गई है। एनडीआरएफ टीम का कहना है कि अगर आज शव बरामद नहीं हुआ तो अभियान बंद कर दिया जाएगा। रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगानगर निवासी 35 वर्षीय राजू पुत्र बुद्धसेन रविवार दोपहर गंगा में डूब गया था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी करीब 15 दिन पूर्व घर से कहीं चली गई थी। 11 दिन पूर्व जयतौली के साप्ताहिक बाजार से लौटते समय गोवंशीय पशु की टक्कर से राजू घायल भी हो गया था। इसके बाद से वह परेशान था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार दोपहर राजू गांव से कुछ दूरी पर बह रही गंगा नदी के तट पर पहुंचा और कपड़े निकालने के बाद नदी में घुस गया। नजदीक पशु चरा रहे गांव के चेतराम के मुताबिक राजू पानी में डूब गया। वह तैरना भी नहीं जानता था। चेतराम ने शोर मचाया तो गांव...